डोमेन रजिस्टर करने से पहले हमें यह मालूम होना चाहिए की हमारी वेबसाइट के लिए अच्छा नाम क्या रहेगा । क्योकि बाद में हमें यह न सोचना पड़े कि हमको ये नहीं कोई दूसरा नाम लेना था ।
डोमेन रजिस्टर करने कि Internet पर बहुत सी वेबसाइट है आज मै आपका भारत की मशहूर वेबसाइट Godaddy पर डोमेन रजिस्टर कैसे करे यह बताऊगा ।
ये भी पढ़े –
Godaddy गोडैडी पर Domain रजिस्टर करने के लिए क्या-क्या जरुरी होना चाहिए ?
एक ई-मेल आई डी
एक डेबिड कार्ड या क्रेडिट कार्ड
स्टैप 1:- Domain को कैसे रजिस्टर करे ?
आप यहाँ क्लिक कर Godaddy गोडैडी की वेबसाइट पर जाये ।
अब गोडैडी पर आपको अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन सर्च करना है । अब आपको आसानी से गोडैडी पर डोमेन सर्च टूल दिखाई दे जायेगा ।
आपको जो डोमेन रजिस्टर करना है उसको सर्च बॉक्स में टाइप कर सर्च बटन पर क्लिक करे, अगर आपके नाम वाली डोमेन पहले किसी ने खरीद ली है तो आप उसे नहीं खरीद सकते ।
डोमेन की कीमत अलग अलग हो सकती है, अभी कितना सीखा एक ऑफर दे रहा है, जिसमे आप डॉट कॉम डोमेन को एक साल ले लिए 125 रुपये में खरीद सकते है । नहीं तो इसकी कीमत 599 से 899 के बीच हो सकती है । अगर आप का Search किया हुआ Domain Available है तो Select बटन पर क्लिक करे उसके बाद Continue to cart बटन पर क्लिक करे ।
स्टैप 2:- 125 रुपये में डोमेन खरीदने के लिए Promo Code जोड़े
1. Add ऑप्शन पर क्लिक करें-
2. Promo code प्रोमो कोड टाइप करें – Promo Code जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
3. अब Apply बटन पर क्लिक करें-
4. Proceed to Checkout बटन पर क्लिक करें-5. अगर आपके पास पहले से Goddady account है तो Login करे ।
6. Godaddy Account नहीं है तो Continue पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना ले ।
स्टैप 2:- अपने बारे में जानकारी भरे
संख्या 1 से 11 तक की जानकारी सही सही भरे, यह जानकारी आपको याद भी रखनी है ।
1. Name:- अपना नाम टाइप करे ।
2. Country/Region:- अपना देश टाइप करे ।
3. Address:- अपना अड्रेस भरे ।
4. Zip/Postal:- अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड टाइप करे ।
5. City:- आप जिस शहर में रहते है उस शहर का नाम टाइप करे ।
6. State:- आप जिस राज्य में रहते है वह टाइप करे ।
7. Phone Number:- अपना फोन नम्बर या मोबाइल नंबर टाइप करे ।
8. Email Address:- यहाँ पर अपना ईमेल आई डी टाइप करे।
9. Username:- यहाँ पर अपना यूजरनेम टाइप करे इससे आप अपने गोडैडी अकाउंट को दोवारा खोल पायेगे । यह यूजरनेम कम से कम 5 से 30 शब्दों का होना चाहिए ।
10. Password:- यहाँ पर पासवर्ड टाइप करे जो कम से कम 9 अंको और शब्दों का होना चाहिए और पासवर्ड के बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए । आप कुछ ऐसा पासवर्ड रख सकते है- MnGP@98880
11. Pin:- यहाँ पर चार अंको का पिन कोड टाइप करे, जो आपको याद रखने में आसानी हो ।
12. अब Continue > बटन पर क्लिक करे ।
स्टैप 3:- Payment Option सेलेक्ट करे –
1. आपके द्वारा दी गई जानकारी दोवारा चेक कर ले कुछ गलत तो नहीं है, अगर गलत है तो Edit Billing Infarmation पर क्लिक करके सही कर ले ।
2. आप पेमेंट किसके द्वारा करना चाहते हो वो सेलेक्ट करे, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेविड कार्ड से, या जिस से भी आप पेमेंट करना चाहते है वह सेलेक्ट करे ।
3. एक बार आप दोवारा देख ले की आपको कितने पैसे देने है ।
4. I agree to the Following पर टिक करे ।
5. ऊपर सभी दी हुई जानकारी चेक करने के बाद Place Your Order बटन पर क्लिक करे ।
स्टैप 4:-
1. यहाँ पर अपने बारे में जानकारी भरनी है ।
2. अब जिससे आप पेमेंट करना चाहते हो वह सेलेक्ट करे, और उसके बारे में जानकारी भरे ।
3. अब Make Payment की बटन पर क्लिक करे ।
स्टैप 5:-
अब आप अपने बैंक की वेबसाइट पर पहुँच जायेगे जिस बैंक के कार्ड से आप भुगतान करना चाहते है ।आप ऊपर दी गई फोटो देख सकते है यह पेमेंट मैंने भारतीय स्टैट बैंक से डेविड कार्ड द्वारा किया है ।
पेमेंट करने के बाद अब वापस गोडैडी की वेबसाइट पर आ जायेगे ।
अपने रजिस्टर किये हुए डोमेन को कैसे देखे ?

1. ऊपर मेन्यू में Domains पर क्लिक करे ।
2. फिर Manage My Domains पर क्लिक करे ।
अब तक आपने जितने भी डोमेन ख़रीदे है उन सबकी लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगी ।दोस्तों अब आप अपने वेबसाइट के लिए डोमेन कैसे खरीदे यह जान चुके है ।
wow sir आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है मुझे इससे बहुत कुछ सिख्नो को मिला है एक बार में मेरी website देख कर बताये की कैसी है https://www.meout.in/